पाकिस्‍तान ग्वादर बंदरगाह पर पहुंचा पहला चीनी व्‍यापारिक जहाज

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2016 - 06:05 PM (IST)

इस्लामाबादः चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरीडोर (सी.पी.ई.सी.) के जरिए ग्‍वादर बंदरगाह पर आज पहला चीनी व्‍यापारिक जहाज पहुंचा है। यहां से सामानों को अफ्रीका व मध्‍य पूर्व देशों में निर्यात किया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 46 अरब डॉलर वाले  (सी.पी.ई.सी.)  के पश्चिमी मार्ग के जरिए निर्यात के लिए चीनी सामानों का पहला जखीरा आज ग्वादर बंदरगाह पर पहुंचा। 

चीनी जहाज शुक्रवार को बंदरगाह पर पहुंचा व अगले 24 घंटों के भीतर एक और जहाज पहुंचने वाला है। डॉन के अनुसार इन सामानों को मध्य पूर्व देशों व अफ्रीका में निर्यात किया जाएगा। इन व्यापारिक क्रियाकलापों के शुभारंभ के लिए रविवार को एक आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, आर्मी चीफ जनरल राहिल शरीफ, बलूचिस्तान गवर्नर मुहम्मद खान अचकजई, मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्लाह जहरी और 15 देशों के राजदूत शामिल होंगे। 

चीन ने न केवल ग्वादर बंदरगाह का निर्माण किया है बल्कि इसका नियंत्रण भी उसके हाथ में है। यह अपने पश्चिमी क्षेत्रों को जोड़ने के लिए सड़कों और रेलवे का नेटवर्क भी बना रहा है जो अरब सागर तक आसानी से पहुंच बनाने में मदद करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News