मेजर जनरल आसिफ गफूर की जगह, बाबर इफ्तिखार बने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 11:40 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर को सेना के प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया है। अब मेजर जनरल गफूर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा स्थित पाकिस्तान सेना की 40 वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के पद पर तैनात किया गया है। पाक के मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार को मेजर जनरल आसिफ गफूर की जगह पाक सेना का प्रवक्ता बनाया गया है। पाक सेना प्रवक्ता पद से हटाए जाने के बाद व नया पद ग्रहण करते हुए आसिफ गफूर ने ट्विटर पर लिखा कि हर किसी के लिए धन्यवाद जो मैं कार्यकाल के दौरान आप लोगों से जुड़ा था। पाक मीडिया के लिए विशेष धन्यवाद भी दिया।

 

बता दें कि आसिफ गफूर अक्सर अपने गलत या भ्रामक ट्वीट को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं और ट्रोल का शिकार होते हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण के जेएनयू कैंपस पर जाने को लेकर किए अपने ट्वीट में गफूर ने दीपिका की स्पेलिंग गलत लिखी दी थी। ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद उन्हें अपना ट्वीट को डिलीट कर दिया था। इससे पहले उन्होंने अपने ट्वीट में कई बार स्पेलिंग गलत लिखी थीं। सोशल मीडिया यूजर्स ने गफूर को ट्रोल करते हुए उनसे पूछ लिया था कि क्या आपको अंग्रेजी भी नहीं आती।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ashish panwar

Recommended News

Related News