भारत की कार्रवाई से दहशत में पाकिस्तान, PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जताई फिर से हमले की आशंका

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:26 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए हमलों को लेकर गंभीर बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत बुधवार और गुरुवार की रात फिर से हमला कर सकता है और पाकिस्तान की सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। इस दौरान, उन्होंने कैमरे के सामने अल्लाह से खैरियत की दुआ भी की।

आसिफ ने भारत पर आरोप लगाया कि उसने नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया, जबकि भारत ने इसे आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमला बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान इस हमले का भरपूर जवाब देगा, लेकिन जवाबी कार्रवाई के विवरण को मीडिया से साझा नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News