पाकिस्तान में PoK को देश का हिस्सा न दिखाने वाली 100 से अधिक पाठ्य पुस्तकों पर बैन

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 01:46 PM (IST)

पेशावरः कश्मीर को लेकर पाकिस्तान हमेशा से अजीब हरकतों अंजाम देता रहा है। नए फैसेल में पाकिस्तान पंजाब की सरकार ने स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली 100 से अधिक पाठ्यपुस्तकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वजह हैमें ईशनिंदा और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK ) को देश का हिस्सा नहीं दिखाने जैसी सामग्री शामिल होना।

 

पंजाब पाठ्यसामग्री व पाठ्यपुस्तक बोर्ड के प्रबंध निदेशक राय मंज़ूर नासिर ने कहा कि कुछ पुस्तकों में पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना और राष्ट्रीय कवि मुहम्मद इक़बाल के जन्म की सही तारीख भी नहीं छपी थी, वहीं कुछ पुस्तकों में दो-राष्ट्र सिद्धांत के खिलाफ सामग्री थी। नासिर ने कहा कि 30 समितियों ने सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली करीब 10,000 पुस्तकों की समीक्षा की।

 

इनमें से कुछ पुस्तकों का प्रकाशन ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज, लिंक इंटरनेशनल पाकिस्तान, पैरागॉन बुक्स द्वारा किया गया है। बोर्ड ने इन किताबों को बाजार से जब्त करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि अगले छह महीनों के भीतर अन्य पाठ्यपुस्तकों का भी निरीक्षण किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News