PAK:अब्बासी ने नए हवाई अड्डे के लिए प्रस्तावित तीन नाम किए खारिज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 05:39 PM (IST)

इस्लामाबादः मंत्रियों की एक समिति ने इस्लामाबाद के नए और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हवाई अड्डे के लिए गांधार सहित तीन नामों का प्रस्ताव दिया लेकिन प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने तीनों ही नाम खारिज कर दिए।   तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले साल जुलाई में पनामा पेपर्स मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने से दो सप्ताह पहले चार सदस्यीय मंत्रिमंडलीय समिति गठित की थी।     

डॉन अखबार ने सरकार और सत्तारूढ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के सूत्रों के हवाले से कहा कि संघीय कैबिनेट की हालिया बैठक के दौरान, अब्बासी ने अपने सहयोगियों की दलीलें सुनने के बाद ‘‘कोई खास स्पष्टीकरण दिये बिना’’ तीनों नाम खारिज कर दिये।      

समिति ने हवाई अड्डे का नाम पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान, मुहम्मद अली जिन्ना की छोटी बेटी और पाकिस्तान के संस्थापकों में शामिल फातिमा जिन्ना तथा वर्तमान उत्तरी पाकिस्तान तथा पोटोहार प्रायद्वीप के क्षेत्रों में एक समय रही सभ्यता गांधार के नाम पर रखने का सुझाव दिया था।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News