वैस्ट बैंक में ऑस्कर विजेता फिलस्तीनी निर्देशक के घर पर इजराइली हमला
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 11:30 AM (IST)

International Desk: ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिलीस्तीनी निर्देशक बासिल आद्रा अदरा ने कहा है कि इजराइली सैनिकों ने शनिवार को वैस्ट बैंक में स्थित उनके घर पर हमला किया और उनकी पत्नी का फोन अपने कब्जे में ले लिया। आदरा ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि इजराइली सैनिकों ने उनके गांव पर हमला किया, जिसमें उनके भाई घायल हो गए। निर्देशक ने कहा कि गांव में रहने वाले एक परिवार ने उन्हें बताया कि इजराइली बलों ने उनके घर पर भी हमला किया है।
आदरा ने बताया कि सैनिकों ने उनकी पत्नी सुहा से उनका (आदरा का) पता-ठिकाना पूछा और पत्नी का फोन ले लिया। इस दौरान घर पर उनकी नौ माह की बच्ची भी थी। आदरा ने बताया कि जानकारी मिलने पर वह अपने परिवार का हाल जानने के लिए घर नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि सैनिकों ने गांव में दाखिल होने वाला रास्ता बंद कर दिया है। निर्देशक ने आशंका जताई कि उन्हें भी हिरासत में लिया जा सकता है। इजराइल की सेना ने कहा कि फलस्तीनियों की ओर से पथराव किए जाने के कारण दो इजराइली नागरिकों के घायल होने के बाद सैनिक गांव में घुसे थे।
सेना ने कहा कि सैनिक अब भी गांव में हैं और इलाके की तलाशी लेने के साथ-साथ लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। बासिल को वृत्तचित्र ‘नो अदर लैंड' के लिए ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने शनिवार की घटनाओं को ‘भयावह' बताया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप बस्तियों में रहने वालों का सिर्फ वीडियो बना रहे हैं तो भी सेना आती है और आपका पीछा करती है, आपके घर की तलाशी लेती है। यह पूरी व्यवस्था हम पर हमला करने, हमें भयभीत करने के लिए है।''