पिता के कारण बेटे को नहीं मिल रही इस देश में Entry

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2016 - 03:35 PM (IST)

काहिरा:अलकायदा के नेता ओसामा बिन लादेन के पुत्र उमर को आज मिस्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।यह जानकारी हवाई अड्डे के सूत्रों ने दी किन्तु उमर को मिस्र में प्रवेश नहीं देने का कारण नहीं बताया गया।अपनी ब्रिटिश पत्नी जैना अल सवाह के साथ दोहा से आए 34 वर्षीय उमर ओसामा बिन लादेन चौथे पुत्र हैं। 


सूत्रों के अनुसार उन्हें दोहा जाने को कहा गया।उमर अपनी पत्नी के साथ 2007 तथा 2008 में कई महीने मिस्र में रहे।वर्ष 2008 में भी बाद में उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया था।उमर ने 2001 में अपने पिता का साथ छोड़ दिया था।उनका कहना था कि उनके भाई अच्छा नागरिक बनना चाहते हैं किन्तु उनके ऊपर पिता के नाम का धब्बा लगा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News