TikTok खरीदने के लिए ओरेकल और माइक्रोसॉफ्ट में रेस, ट्रंप ने इस कंपनी को बताया बेहतर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 08:21 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल एक अच्छी कंपनी है और वह देश में चीनी वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक का अधिग्रहण (Acquisition) करने में सक्षम है। ट्रंप ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि मेरा मनना है कि ओरेकल एक महान कंपनी है और मुझे लगता है कि इसका मालिक एक जबरदस्त व्यक्ति है मुझे लगता है कि ओरेकल निश्चित रूप से इसे संभाल सकता है। उन्होंने कहा कि ओरेकल और माइक्रोसॉफ्ट के अलावा अन्य कंपनियां शायद टिकटॉक (Tiktok) खरीदने में रुचि रखती हो।

 

ट्रंप ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक के मुख्य बोलीदाता के रूप में सामने आया है, जबकि ट्विटर ने टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस के साथ भी बातचीत की है। ट्रंप की यह टिप्पणी चीन की टिकटॉक (Tiktok) के मालिक, बाइटडांस के कुछ निवेशकों के ओरेकल कंपनी में शामिल होने और उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शॉर्ट-वीडियो ऐप के संचालन के लिए बोली लगाने के बाद सामने आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News