'Operation Sindoor' की गूंज: इजरायल ने भारत की बहादुरी को सराहा, आतंकवाद के खिलाफ दिया साथ

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 03:52 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया। इस सफल ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए और 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया गया। भारत की इस साहसिक कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए लेकिन भारत ने अपनी मजबूत रक्षा प्रणाली से उनके सभी मंसूबों को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। अब दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू है और भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है।

इजरायल ने थपथपाई भारत की पीठ

गुरुवार को इजरायल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (आरईएस) आमिर बारम ने भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से फोन पर बातचीत की। इस दौरान आमिर बारम ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता के लिए भारत को खुलकर बधाई दी।

 

यह भी पढ़ें: हरियाणा की शराब में दम नहीं? जानिये इस दावे का असली सच

 

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा

राजेश कुमार सिंह से बात करते हुए मेजर जनरल बारम ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपना पूर्ण समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का जड़ से सफाया करना बेहद जरूरी है और इस लड़ाई में इजरायल हमेशा भारत के साथ खड़ा रहेगा।

 

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानिए पूरी सच्चाई

 

रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर बनी सहमति

अपनी बातचीत के दौरान राजेश कुमार सिंह और आमिर बारम ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर भी चर्चा की। दोनों ही नेताओं ने इस दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भविष्य में रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने के लिए एक विस्तृत योजना पर विचार-विमर्श किया। इजरायल का यह समर्थन आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को और मजबूती प्रदान करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News