एक बार फिर गोलीबारी से दहला अमेरिका, शूटआउट में 3 की मौत, 7 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 09:38 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका एक बार फिर गोलीबारी से दहल गया है। अमेरिका के इंडियाना में मंगलवार को गोलीबारी हुई। इस शूटआउट में तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 7 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यह शूटआउट एक पार्टी के दौरान हुआ। बता दें कि पिछले 24 घंटे में अमेरिका में यह गोलीबारी की दूसरी सबसे बड़ी घटना है।

अमेरिका में शिकागो शहर के हाईलैंड पार्क के निकट सोमवार को स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। उत्सव शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद एक बंदूकधारी ने एक दुकान की छत से परेड में गोलीबारी शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News