ट्रंप की वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीरा बर्खास्त, मेलानिया बनी वजह

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 01:32 PM (IST)

न्यूयार्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मीरा रिकार्डेल को  बुधवार को  व्हाइट हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इससे एक दिन पहले मेलानिया ने ट्रंप से मीरा की बर्खास्तगी की अपील की थी।   माना जा रहा है कि अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की वजह से मीरा को बर्खास्त किया गया है।
PunjabKesari
मंगलवार को मेलानिया ट्रंप की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रीशम ने एक बयान में कहा, 'प्रथम महिला के कार्यालय का यह मानना है कि  मीरा रिकार्डेल अब व्हाइट हाउस में काम करने का सम्मान पाने योग्य नहीं है।'अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा, 'मीरा रिकार्डेल राष्ट्रपति के साथ काम करती रहेंगी क्योंकि वह प्रशासन के भीतर एक नई भूमिका निभाने के लिए व्हाइट हाउस छोड़ रही हैं।'

PunjabKesariसैंडर्स ने कहा, 'राष्ट्रपति अमेरिकी आवाम के लिए रिकार्डेल की निरंतर सेवा और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता बनाए रखने के लिए आभारी हैं।'माना जा रहा है कि मीरा का पिछले महीने अफ्रीका दौरे के दौरान प्रथम महिला के साथ कुछ विवाद हो गया था।मध्यावधि चुनाव के बाद ट्रंप द्वारा किया यह पहला बदलाव है।राष्ट्रपति जल्द ही अपने प्रशासन में कुछ बड़े बदलाव करने पर भी काम कर रहे हैं।PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News