''पाक अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में US ''

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 11:24 AM (IST)

वॉशिंगटन: आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अब ट्रंप प्रशासन की गाज पाक सरकार के उन अधिकारियों पर गिरने वाली है जिनके आतंकवादियों से किसी भी तरह के संबंध हैं। अब यूएस प्रशासन पाक सरकार के उन अधिकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।  


अमरीकी प्रशासन के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अगर किसी पाक अधिकारी को आतंकवादी संगठन से जुड़ा पाया गया तो अमरीका उसे प्रतिबंधित कर देगा। अधिकारी ने यह भी कहा कि अब अमरीका का सब्र खत्म हो रहा है।


अधिकारी के मुताबिक,'अगर इस तरह के प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो यह पूरे क्षेत्र की रणनीति का हिस्सा होगा, जिससे पाकिस्तान के होश ठिकाने आ जाएंगे कि अब तक जो चल रहा था वह अब नहीं चलेगा।' अमरीकी अधिकारी का यह बयान राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पाकिस्तान पर किए हमले के बाद आया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान को लेकर मंगलवार को रणनीति की घोषणा करते हुए ट्रंप ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को शरण देने का आरोप लगाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News