चीन ने PoK की तुलना कर दी ताइवान से

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2017 - 12:48 PM (IST)

पेइचिंगः चीन की सरकारी मीडिया ने कहा है कि भारत को अरबों डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) परियोजना का समर्थन करने के लिए ‘अधिक व्यावहारिक एवं लचीला रुख’ अपनाना चाहिए। हालांकि उसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तुलना ताइवान से कर दी।

सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने एक लेख में कहा,‘चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना से कश्मीर विवाद की यथास्थिति प्रभावित नहीं होगी, क्योंकि चीन ने कहा है कि इसका हल भारत और पाकिस्तान के बीच होना चाहिए।’

उसने कहा,‘ताइवान और भारत सहित अन्य देशों के बीच के संबंधों को लेकर चीन आपत्ति नहीं करता क्योंकि आर्थिक गतिविधियों से चीन की संप्रभुता प्रभावित नहीं होगी। ऐसे में, भारत को लचीला और व्यावहारिक होना चाहिए तथा कश्मीर में चीनी कंपनियों की गतिविधियों को लेकर अधिक सहज होना चाहिए।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News