नॉर्वेजियन विमान की स्वीडन में Emergency Landing, उड़ान भरते ही फटा टायर, 181 यात्री थे सवार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 04:06 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क। स्वीडन के स्टॉकहोम के अरलांडा एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक नॉर्वेजियन एयरलाइंस के विमान के टायर में धमाका हो गया जिससे विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस फ्लाइट में कुल 181 यात्री सवार थे।
यह फ्लाइट (D82046) पेरिस के लिए रवाना हुई थी लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद यात्रियों ने तेज धमाके की आवाज सुनी। इसके बाद विमान को वापस अरलांडा एयरपोर्ट लाया गया। पायलट ने विमान को कुछ समय तक हवाई अड्डे के ऊपर चक्कर लगवाया ताकि रनवे की जांच की जा सके।
जांच के दौरान अधिकारियों ने देखा कि विमान के एक टायर में ब्लास्ट हो गया है। रनवे पर टायर के टुकड़े भी पाए गए जिससे तकनीकी खराबी की पुष्टि हुई।
नॉर्वेजियन एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया, "विमान ने योजना के मुताबिक उड़ान भरी थी लेकिन हवा में तकनीकी समस्या आने के कारण पायलट को वापस लौटना पड़ा।"
घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर पैरामेडिक्स और पुलिस की टीमें पहुंच गईं। हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। समुद्री और फ्लाइट कंट्रोल सेंटर (JRCC) की प्रेस मैनेजर सारा एरिक्सन ने बताया कि अब इस टायर फटने की घटना की जांच की जाएगी और कारणों का पता लगाया जाएगा।
यह फ्लाइट सुबह 9:05 बजे रवाना होने वाली थी लेकिन यह 9:27 बजे टेकऑफ कर सकी थी। इसे दो घंटे 40 मिनट में पेरिस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पहुंचना था। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच जारी है।
