उत्तर कोरिया का मालवाहक पोत डूबा, जापान ने बचाए 26 लोग
punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 02:24 PM (IST)

टोक्योः उत्तर कोरिया का एक मालवाहक पोत पूर्वी चीन सागर में डूब गया जिसके बाद जापान ने 26 उत्तर कोरियाई लोगों को बचाया। जापान के तटरक्षक की गश्ती नौकाओं ने तड़के पोत के समूचे चालक दल को पानी में से निकाला, जो पोत को छोड़कर लाइफ बोटों पर सवार हो गए थे।
प्रवक्ता ने कहा कि चोंग जेन से कल परेशानी में फंसे होने का संकेत मिला था जो नगासाकी प्रांत के फुकेइ द्वीप में करीब 60 किलोमीटर दूर डूबने लगा था। पोत भोर से पहले डूब गया। तट रक्षकों ने चालक दल के हवाले से कहा कि पोत उत्तर कोरिया के नमो बंदरगाह से चावल लेकर इसके पूर्वी तट वॉनसन जा रहा था।
तट रक्षक के प्रवक्ता ने कहा कि हमने चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया और कोई जख्मी नहीं हुआ।’’ प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल के सदस्यों के साथ क्या किया जाना है इस बाबत कोई निर्णय नहीं लिया गया है क्योंकि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध नहीं है।