उ. कोरिया ने परमाणु कार्यक्रम रोकने के प्लान पर अमेरिका व एशियाई देशों की आलोचना की

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 04:43 PM (IST)

International Desk: उत्तर कोरिया ने उसके परमाणु कार्यक्रमों को रोकने की ‘‘बेतुकी'' योजना के लिए अमेरिका एवं अपने एशियाई पड़ोसी देशों की मंगलवार को आलोचना की और कहा कि वह अपने नेता किम जोंग उन के नेतृत्व में अपने परमाणु ताकत का विस्तार करने के प्रयास करेगा। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय का यह बयान अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के शीर्ष राजनयिकों द्वारा जर्मनी में एक सुरक्षा सम्मेलन में मुलाकात के बाद आया है, जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं का मुकाबला करने के लिए सैन्य सहयोग को मजबूत करने तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध व्यवस्था को सुदृढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की थी।


ये भी पढ़ेंः-एलन मस्क के पिता का विवादित दावा: "बराक ओबामा समलैंगिक और मिशेल ओबामा पुरुष" 

मंत्रालय ने अमेरिका पर उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार बनाने से रोकने की उसकी ‘‘पुरानी और बेतुकी योजना'' को अमल में लाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर उसे लगेगा कि उसकी सुरक्षा खतरे में है तो वह अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ ‘‘निर्णायक जवाबी कार्रवाई'' करेगा। यह उत्तर कोरिया का हालिया बयान है जिसमें अमेरिका पर उत्तर कोरिया के खिलाफ शत्रुतापूर्ण नीतियां बनाए रखने का आरोप लगाया गया है। हालांकि सरकारी मीडिया ने अब तक सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लेने से परहेज किया है, जिन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान उत्तर कोरिया के नेता के साथ अभूतपूर्व शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News