चीन ने प्रतिबंध के बाद उत्तरकोरिया से की ‘‘होशियारी भरे’’ निर्णय लेने की अपील

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 06:39 PM (IST)

मनीला: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने विवादास्पद परमाणु कार्यकमों के कारण पहले से ही अलग थलग पड़े मित्र देश उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के नए कड़े प्रतिबंध लगने के बाद उससे ‘‘होशियारी भरे’’ निर्णय लेने की अपील की है।

फिलीपीन की राजधानी मनीला में क्षेत्रीय सुरक्षा फोरम के पहले उत्तरकोरिया के विदेश मंत्री री होंग यू से प्रतिबंधों पर चर्चा के बाद वांग ने संवाददाताओं से कहा,‘‘यह डीपीआरके को सही और समझदारी भरे निर्णय लेने में सहायता करेगा।’’हालांकि वांग ने बताया कि किम जोंग उन के शासन के खिलाफ अमरीका के सैन्य कार्रवाई का विकल्प खुला होने के बाद मुद्दे के हल के लिए बातचीत चल रही है। वांग ने कहा,‘‘कोरियाई प्रायद्वीप के मुद्दे को हल करने के लिए बातचीत ही उचित रास्ता है।’’ बता दें कि मनीला में 10 आसियान राष्ट्रों की बैठक के लिए आए अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने की मांग की है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News