उत्तर कोरिया ने कई कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण, US कर रहा जांच

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 09:35 AM (IST)

टोक्यो: उत्तर कोरिया ने शनिवार तड़के कम दूरी की कई बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया,जिसकी अमेरिका जांच कर रहा है। उत्तर कोरिया के ज्वांट चीफ ऑफ स्टाफ(जेसीएस)  के बयान के अनुसार उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार रात 12 बजकर छह मिनट और सात मिनट पर वॉंसन शहर के पूर्वोत्तर तटीय इलाके में जापान की दिशा की तरफ 70 से 200 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली कई मिसलाइलों का परीक्षण किया।

रिपोर्ट  की समीक्षा की जा रही है। बयान में कहा गया कि देश मिसाइल परीक्षण के मसले पर अमेरिकी सेना के संपकर् में है और इस पर काम किया जा रहा है। जापान ने कहा है कि उसके पास उसके विशेष आर्थिक जोन की तरफ किसी तरह की बैेलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की रिपोर्ट नहीं है।

इसके पहले हालांकि जापानी संवाद समिति ने जेसीएस के हवाले से उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण किये जाने की खबर दी थी। इस बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से किये गये मिसाइल परीक्षणों की रिपोटरं की जांच की जा रह है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News