नोबेल अकादमी से जुड़े शख्स ने विजेताओं के नाम लीक किए

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 06:31 PM (IST)

कोपेनहेगन : नोबेल साहित्य पुरस्कार प्रदान करने वाली अकादमी पर विजेताओं के नाम लीक करने का गंभीर आरोप लगा है। स्वीडन के  एक अखबार में खुलासा किया है कि नोबेल साहित्य पुरस्कार प्रदान करने वाली अकादमी की एक सदस्य के पति ने 2016 के पुरस्कार विजेता बॉब डिलन समेत इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के विजेताओं के नाम बार बार लीक करके नोबेल पुरस्कार के सदियों पुराने नियमों का उल्लंघन किया।

स्वीडन के सबसे बड़े अखबारों में शामिल दागेन्स नीहेटर ने मंगलवार की खबर में अकादमी की एक आंतरिक जांच का हवाला दिया और कहा कि जीन-क्लॉड अर्नोल्ट ने 1996 से लेकर सात बार विजेताओं के नाम लीक किए। यह नहीं स्पष्ट हुआ कि नाम किसे बताए गए। अर्नोल्ट पर अलग से यौन कदाचार के भी आरोप लगे हैं। अकादमी ने अर्नोल्ट की पत्नी कैटरीना फ्रोस्टेन्सन को हटाने के खिलाफ मतदान किया था जिसके बाद शुक्रवार को अकादमी के तीन सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। तीनों सदस्यों ने कैटरीना को हटाने की मांग की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News