मिसाइलों की मारक क्षमता बढ़ाने की कोई योजना नहीं: ईरान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 10:44 AM (IST)

लंदनः ईरान ने कहा है कि अपनी मिसाइलों की मारक क्षमता बढ़ाने की उसकी कोई योजना नहीं हैं क्योंकि इनकी पहुंच दो हजार किलोमीटर तक है और इसके दायरे में शत्रु देशों के ठिकाने आसानी से आ सकते हैंं। रिवोल्यूशनरी गार्डस के मेजर जनरल मोहम्मद अली जाफरी के हवाले से संवाद समिति तसनीम ने बताया अपनी मिसाइलों की मारक क्षमता में इजाफा करने की हमारे पास वैज्ञानिक सामथ्र्य है लेकिन यह हमारी मौजूदा नीति का हिस्सा नहीं है क्योंकि शत्रु देशों के सामरिक ठिकाने इनकी दो हजार किलोमीटर की रेंज में हैं। यह क्षमता हमारी रक्षा तैयारियों के लिए काफी है।

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की ईरान की कोई योजना नहीं है क्योंकि इस तरह की बातचीत हमारी परंपराओं के खिलाफ होगी। उन्होंने कहा कि ईरान की परमाणु क्षमताओं के बारे में अमेरिका से पहले जो बातचीत हुई थी वह एक अपवाद था और जो ईरानी राजनेता तथा कार्यकर्ता अमेरिका के साथ फिर से बातचीत किए जाने का समर्थन कर रहे हैं वे सब विश्वासघाती हैं जो देश के हितों को दरकिनार करना चाहते हैं। 

गौरतलब है कि शनिवार को 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच बातचीत का स्वागत करते हुए कहा था कि ईरान को भी अमेरिका के साथ बिना कोई शर्त बातचीत शुरू करनी चाहिए ताकि दोनों देशों के बीच 1979 से चली आ रही शत्रुता को समाप्त किया जा सके। श्री जाफरी ने इन सुधारवादी और उदार कार्यकर्ताओं के इस आहवान को यह कहकर खारिज कर दिया  उत्तर कोरियाई नेता क्रांतिकारी तो हैं लेकिन कम्युनिस्ट हैं पर उनकी विचारधारा इस्लामिक नेताओं जैसी नहीं हैं। यही कारण हैं कि उन्होंने अमेरिका के सामने घुटने टेक दिए लेकिन हम यह काम कतई नहीं करेंगें।  उनकी इस बात का समर्थन सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद बाघर नोबम्त ने करते हुए कहा  ट्रंप जैसे आदमी से बात करने का कोई आधार नहीं है और न ही इसका समुचित तर्क है। जनता भी इस बात का समर्थन नहीं करेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News