परमाणु क्षमता वाली मिसाइलों के निर्माण की कोई योजना नहीं: ईरान

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 01:59 AM (IST)

मॉस्को : ईरान ने कहा है कि उसने परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम मिसाइलों के निर्माण की कभी कोई योजना नहीं बनाई है और न ही वह ऐसा करेगा।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासमी ने बुधवार को कहा,‘‘ ईरान की पारदर्शी मिसाइल एवं रक्षा नीतियों में परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम मिसाइलों के डिजाइन एवं निर्माण की कोई योजना नहीं है और न ही भविष्य में ऐसा होगा।’’ इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शनिवार को कहा था कि ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हुए परमाणु हथियार को ले जाने में सक्षम मध्यम दूरी की एक मिसाइल का परीक्षण किया है। 

कुछ राजनयिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस और ब्रिटेन के मिशन ने सुरक्षा परिषद से ईरान के परमाणु परीक्षणों पर चर्चा का अनुरोध किया है। कासमी ने पश्चिमी देशों की कथित दोहरी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का काफी खेद है कि वे ईरान के शांतिपूर्ण रक्षा कार्यक्रम को लेकर युद्धकारी कदम उठाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News