दीवार को लेकर कोई समझौता नहीं : ट्रंप

punjabkesari.in Saturday, Jan 26, 2019 - 09:53 AM (IST)

 

वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने की अपनी मांग से उन्होंने समझौता नहीं किया है। हालांकि सरकार के आंशिक रूप से ठप पड़े काम-काज को फिर से शुरू करने पर उन्होंने सहमति जताई। ट्रंप ने दीवार निर्माण के लिए मांगी गई 5.7 अरब डॉलर की राशि मिले बिना ही 15 फरवरी तक सरकार का काम-काज अस्थायी रूप से शुरू करने के लिए डेमोक्रेट्स के साथ एक समझौता होने की घोषणा की। इस घोषणा के कुछ घंटों बाद उन्होंने ट्वीट किया, मेंरी इच्छा है कि लोग सीमा दीवार को लेकर मेरे विचारों को सुनें या पढ़ें। इसे किसी भी तरह की कोई छूट नहीं समझा जाए।’’

ट्रंप ने ट्वीट में विस्तार से इस बारे में कहा, यह लाखों लोगों को ध्यान में रखते हुए किया गया है जो इस बंद से बुरी तरह प्रभावित हो रहे थे और इस समझ के साथ कि अगर इन 21 दिनों में कोई सहमति नहीं बनती तो तमाम प्रयास व्यर्थ हो जाएंगे।’’ अब तक के सबसे लंबे बंद ने सरकार के कई प्रमुख विभागों के काम-काज को एक तरह से पंगु बना दिया है। 30 दिन से चल रहे इस बंद ने मानवीय संकट भी पैदा कर दिया है जहां इसके चलते करीब 8,00,000 संघीय कर्मचारियों को एक महीने तक उनकी तनख्वाह नहीं मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News