यमन के सुरक्षा बलों पर हमले में नौ सैनिक मरे

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 06:51 PM (IST)

अदन:यमन के दक्षिण पूर्व में हाद्रामाउत प्रांत की राजधानी अल मुकाला में बुधवार रात एक सैन्य चौकी पर अल कायदा के संदिग्ध हमले में हद्रामी एलीट फोर्स के कम से कम नौ सैनिक मारे गए। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकवादी भी मारे गए।

सऊदी नीत गठबंधन के एक सदस्य द्वारा समर्थित इस इकाई को अल कायदा से लडऩे की रणनीति के तहत संयुक्त अरब अमीरात ने स्थापित एवं प्रशिक्षित किया है। एक स्थानीय सैन्य कमांडर हिशाम अल जबेरी ने बताया कि हद्रामी एलीट फोर्स के कम से कम चार अन्य सैनिक वर्दी हजर में हुए हमले में घायल भी हुए हैं।

अल कायदा ने मुक्काला के कुछ हिस्सों और निकटवर्ती शबवा, अबयान एवं अल बायदा प्रांतों के कई अन्य शहरों में कब्जा कर रखा था। सऊदी नीत गठबंधन के यूएई सदस्य द्वारा समर्थित स्थानीय सुरक्षा बल ने उन्हें इन स्थानों से खदेड़ा लेकिन आतंकवादी अब भी सुदूर इलाकों में छिपे बैठे हैं और हमले करते रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News