नाइजीरिया में कारावास पर बदमाशों ने किया हमला, 180 कैदी हुए फरार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 10:13 AM (IST)

अबुजाः नाइजीरिया के मिन्ना में स्थित एक कारावास से कम से कम 180 कैदी भाग निकलने में कामयाब हो गए।  नाइजीरिया के गृहमंत्री जनरल अब्दुल रहमान दाबाजौ ने सोमवार को बताया कि मध्य नाइजीरिया के नाइजर प्रांत के मिन्ना में स्थित मध्यम सुरक्षा वाले कारावास पर हथियारबंद बदमाशों ने रविवार को रात लगभग आठ बजे हमला किया। 

इस दौरान कारावास से कम से कम 180 कैदी भाग निकलने में कामयाब हो गए। उन्होंने बताया कि 30 कैदियों को दोबारा पकड़ लिया गया, लेकिन 180 कैदी भाग गए।  नाइजीरिया के जेल सेवा के प्रवक्ता रबिउ शुआइब ने बताया कि भागे हुए कैदियों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कारावास से 219 कैदी भागे थे जिसमें से 30 कैदियों को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसका मतलब है कि 189 अभी भी कैदी फरार हैं।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News