न्यूजीलैंड के PM चीन दौरे पर ले गए दो विमान ! एक पुराना व दूसरा बैकअप,  उड़ रहा खूब मजाक

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 05:21 PM (IST)

 

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति अत्याधुनिक विमान ‘एयरफोर्स वन' से सफर करते हैं, जो उनका चलता-फिरता कमान केंद्र होता है। इसके विपरीत न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री  दो विमान लेकर सफर करते हैं .एक पुराना व दूसरा बैकअप । न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस रविवार को चीन दौरे पर बीजिंग के लिए रवाना हुए। हालांकि उनका यह दौरा एक अजीब वजह के चलते दुनिया भर में सुर्खियां बन गया है। दरअसल क्रिस चीन दौरे पर एयरफोर्स के दो विमान लेकर गए हैं। इनमें से एक विमान में प्रधानमंत्री और अन्य लोग सवार थे तो दूसरा विमान बैकअप के लिए भेजा गया। अब इसे लेकर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री अपने ही देश में आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। 

 

उनका एक विमान बोइंग-757 इतना पुराना है कि उसके खराब होने की आशंका हमेशा बनी रहती है, ऐसी स्थिति में उन्हें चीन यात्रा पर एक ‘बैकअप' विमान ले जाना पड़ा है। न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने सोमवार को स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री के विमान के खराब होने की आशंका बनी रहती है और ऐसे में वह चीन में ही न फंस जाए, इसके मद्देनजर एक ‘बैकअप' विमान भी उनके साथ भेजा गया है। न्यूजीलैंड  एयरफोर्स के बेड़े के ये विमान 30 साल पुराने हैं और अपने इस्तेमाल की अवधि लगभग पूरी कर चुके हैं।  2028-30 में इन विमानों को बदला जाना है। यही वजह है कि अक्सर इन विमानों में तकनीकी खराबी आ जाती है। चीन दौरे पर जाते हुए भी विमान में तकनीकी खराबी की वजह से कोई परेशानी ना हो, इसी वजह से एक विमान को बैकअप के तौर पर ले जाया गया।  

 

न्यूजीलैंड की लिबरटेरियन एसीटी पार्टी के नेता डेविड सेमर ने पीएम के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि एक अतिरिक्त विमान इतनी कार्बन डाइ ऑक्साइड छोड़ेगा कि वह एक फोर्ड रेंजर से न्यूजीलैंड के 606 चक्कर लगाने के बराबर होगी। सेमर ने कहा कि कुछ लोग यात्रा के दौरान मोबाइल चार्जर एक्स्ट्रा लेकर जाते हैं लेकिन प्रधानमंत्री तो विमान ही अतिरिक्त साथ ले गए। वहीं पुराने विमानों की वजह से न्यूजीलैंड की एयरफोर्स का भी मजाक उड़ रहा है। सोशल मीडिया पर भी क्रिस हिपकिंस को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News