ईरान समझौताः ट्रंप के फैसले का नेतन्याहू ने किया समर्थन, बताया ‘साहसिक फैसला

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 03:58 PM (IST)

यरुशलमः इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के साथ परमाणु करार से हटने के अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘ साहसिक फैसले ’ का यह कहते हुए समर्थन किया है कि इस संधि से ईरान की आक्रामकता घटी नहीं बल्कि नाटकीय रुप से बढ़ी ही थी। ट्रंप ने एलान किया है कि वह इस ‘ सड़े - गले ’ ईरान परमाणु करार से अमेरिका को हटा रहे हैं। ओबामा प्रशासन ने इस करार पर 2015 में हस्ताक्षर किया था।
PunjabKesari
ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद नेतन्याहू ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘इस्राइल तेहरान के आतंकी शासन के साथ विनाशकारी परमाणु करार को खारिज करने के राष्ट्रपति ट्रंप के साहसिक फैसले का पूर्ण समर्थन करता है। इस्राइल ने शुरु से ही इस परमाणु करार का विरोध किया है क्योंकि हमने कहा कि बम बनाने की राह पर ईरान को रोकने के बजाय इस करार ने परमाणु बमों का पूरा भंडार खड़ा करने का मार्ग प्रशस्त किया और वह भी महज कुछ सालों में। नेतान्याहू ने इस्लामिक गणतंत्र (ईरान) पर आॢथक प्रतिबंधों का भी समर्थन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News