सांता क्लॉज के भेष में मौत का खेल: कमांडर बुचर ने यहूदी बच्चों को बांटी जहरीली टॉफियां, FBI ने खोली पोल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:48 AM (IST)
New York: पूर्वी यूरोप के एक नव-नाजी समूह के नेता ने यहूदियों और नस्लीय रूप से अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसक हमले कराने के लिए लोगों की भर्ती करने की कोशिश का जुर्म स्वीकार कर लिया। इन साजिशों में सांता क्लॉज का भेष धारण कर बच्चों को जहरीली ‘कैंडी' बांटना भी शामिल था। संघीय अभियोजकों ने कहा कि वे 22 वर्षीय मिखाइल चिखिकविशविली के लिए 18 वर्ष तक की जेल की सजा की मांग करेंगे। दोषी जॉर्जिया गणराज्य का नागरिक है और उसे ‘‘कमांडर बुचर'' के नाम से जाना जाता है। चिखिकविशविली ने ब्रुकलिन की एक संघीय अदालत में घृणा अपराधों के लिए उकसाने और बम व राइसिन बनाने की जानकारी फैलाने के आरोपों को स्वीकार कर लिया।
अभियोजकों के अनुसार, चिखिकविशविली अंतरराष्ट्रीय चरमपंथी समूह ‘‘मेनिएक मर्डर कल्ट'' का नेता है। यह समूह ऐसी विचारधारा को मानता है जो नस्ली एवं धार्मिक युद्ध छेड़ने के उद्देश्य से हिंसा को बढ़ावा देती है। चिखिकविशविली को जुलाई 2024 में मोल्दोवा में गिरफ्तार किया गया था और मई 2025 में उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया। अभियोजकों के अनुसार, 2022 से वह कई बार ब्रुकलिन आया, जहां उसने एक बुजुर्ग यहूदी व्यक्ति की पिटाई करने का दावा किया और दूसरे लोगों को मुख्य रूप से संदेशों के माध्यम से अपने समूह की ओर से हिंसक कृत्यों को अंजाम देने के लिए उकसाया। एफबीआई के एक ‘अंडरकवर' एजेंट ने 2023 में उससे संपर्क किया, जिसने उस अधिकारी को कई साजिशों में शामिल किया।
इनमें एक योजना सांता क्लॉज की पोशाक पहनकर नस्लीय रूप से अल्पसंख्यकों को जहरीली कैंडी देने की थी। अभियोजकों ने बताया कि बाद में ब्रुकलिन के यहूदी स्कूलों में बच्चों को जहर देने की योजना भी बनायी गयी। अभियोजकों के अनुसार, चिखिकविशविली ने बताया कि उसे अमेरिका ‘‘बड़ी संभावनाओं वाला'' देश लगता है क्योंकि यहां हथियार आसानी से मिल जाते हैं। उसने बेघर लोगों को निशाना बनाने की योजना बनायी थी क्योंकि सरकार को ‘‘उनकी मौत की भी परवाह नहीं होगी।''
