बहुमंजिला इमारत में भयंकर आग से हाहाकार, जान बचाने के लिए कूदे लोग, 10 की मौत व दर्जनों घायल (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 11:49 AM (IST)
International Desk: बोस्निया के उत्तरपूर्वी शहर तुजला में एक आवासीय इमारत में आग लगने से मंगलवार को कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी और बोस्निया मीडिया ने यह जानकारी दी। दैनिक समाचार पत्र ‘दनेवनी अवाज' ने बताया कि इमारत की एक ऊपरी मंजिल पर आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी। अभी तक कम से कम 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा कई और लोगों के हताहत होने की आशंका है। कैंटोनल नेता इरफान हालिलागिक ने समाचारपत्र को दिए एक बयान में पुष्टि की कि मौतें हुई हैं लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग मारे गए। हालिलागिक ने कहा, ‘‘हम अब विचार कर रहे हैं कि निवासियों को कहां ठहराया जाए।''
💔 Tragedy in #Bosnia: A fire at a Tuzla care home killed 10 elderly residents and left several injured.
— Eyes on the Globe (@eyes_globe) November 5, 2025
Victims suffered carbon monoxide poisoning; cause under probe.#더블유 #EşSan #paofc pic.twitter.com/7hibsuoShM
अखबार और अन्य बोस्नियाई मीडिया संगठनों ने भीषण आग की खबरें पुलिस सूत्रों के हवाले से प्रकाशित की हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक सार्वजनिक रूप से विवरण की पुष्टि नहीं की है। इमारत की तीसरी मंजिल पर रहने वाली रुजा काजिक ने कहा कि वह सोने चली गईं थीं तभी उन्होंने ‘‘जोरदार आवाज'' सुनीं और ऊपरी मंजिलों से आग की लपटें देखीं। मीडिया में जारी घटनास्थल की तस्वीरों में आवासीय इमारत की एक मंजिल पर आग लगी दिखायी दे रही है। आग पर काबू पाने के बाद दमकलकर्मियों ने इमारत को खाली करा लिया।
