नवाज शरीफ का बचाव करने वालों को शर्म आनी चाहिए : पाकिस्तानी मंत्री

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 09:31 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक जवाबदेही अदालत द्वारा अल अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में सात वर्ष की सजा सुनाए जाने के कुछ घंटे बाद पाकिस्तानी सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सोमवार को कहा कि शरीफ का ‘‘असली चेहरा आज बेनकाब हो गया।’’ 
PunjabKesari
‘डॉन’ की खबर के अनुसार चौधरी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जो लोग अभी भी शरीफ का बचाव कर रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए क्योंकि घोटाले की राशि पाकिस्तान के लोगों की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी के हवाले से कहा, ‘‘राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) कानून के तहत यदि कोई व्यक्ति अपनी आय का स्रोत बताने में असफल रहता है तो उस राशि को भ्रष्टाचार माना जाता है।’’ 
PunjabKesari
जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मुहम्मद अरशद मलिक ने कहा कि अल-अजीजिया मामले में 68 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ के खिलाफ ठोस सबूत हैं। न्यायाधीश ने कहा कि शरीफ सऊदी अरब में उनके परिवार द्वारा 2001 में अल अजीजिया मिल स्थापित करने के लिए इस्तेमाल राशि का स्रोत बताने में असफल रहे।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News