NASA के साइंटिस्ट को मिली बड़ी सफलता जब धरती से बाहर खिलाया पहला फूल(Pics)

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2016 - 11:57 AM (IST)

कैलिफोर्निया:पिछले साल फिल्म ‘द मार्शन’ के किरदार मार्क वाटनी ने मंगल पर आलू उगाए थे लेकिन यह तो फिल्म की बात थी । अब असल में धरती से बाहर एक फूल खिलाया गया है । यह कमाल नासा के अमरीकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली ने किया है । अंतरिक्ष में एक साल पूरा कर चुके स्कॉट ने रविवार को अपने ट्विटर से कुछ तस्वीरें शेयर कीं। ये तस्वीरें उस पहले फूल की हैं जो इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आई.एस.एस.) में उगाया गया है । इस फूल का नाम जिनीया है । आपको बता दें यह लैब मई, 2014 में बनाई गई थी ।

आईएसएस की टीम पहले भी यहां कुछ खाने योग्य पौधे जैसे सलाद रॉकेट और सलाद पत्ता, स्क्वॉश उगा चुकी है, लेकिन यह पहला फूल वाला पौधा है। इस पौधे के बाद अब आईएसएस में टमाटर जैसे पौधे उगाए जा सकेंगे । वेजी प्रॉजेक्ट मैनेजर ट्रेंट स्मिथ ने कहा कि जिनिया प्लांट सलाद के पौधे से बहुत अलग है । यह वातावरण और प्रकाश के प्रति ज्यादा संवेदनशील है। इस तरह धरती के बाहर के वातावरण में इसे उगाना काफी कठिन था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News