नासा को मंगल पर सेक्स का डर, भेजेगा सिर्फ महिलाओं को

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2017 - 03:58 PM (IST)

वॉशिंगटन:अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने बहुप्रतीक्षित मार्स (मंगल ग्रह) मिशन में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल नासा अपने अंतरिक्ष से जुड़े मिशन पर पहले हमेशा ही महिला और पुरुष ऐस्ट्रनॉट्स का क्रू भेजता रहा है लेकिन इस बार मंगल ग्रह मिशन पर सिर्फ महिलाओं को भेजने की तैयारी कर रहा है। 


ब्रिटिश ऐस्ट्रोनॉट हेलन शरमन ने एक कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि नासा द्वारा फाइल की गई एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि महिला और पुरुष ऐस्ट्रनॉट्स इस डेढ़ साल के दौरान आकर्षित हो सकते हैं और उनके बीच संबंध बनने की भी आशंका है। हालांकि, यह रिपोर्ट कभी जारी नहीं की गई लेकिन इसमें यही निष्कर्ष निकला कि मंगल पर जाने वाले क्रू में या तो सभी महिलाएं हों या फिर सभी पुरुष।'


इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि क्रू मेंबर के तौर पर सभी महिला ऐस्ट्रनॉट्स का होना सबसे बेहतर विकल्प है क्योंकि एक टीम के तौर पर महिलाएं अच्छा काम करती हैं और लीडर बनने की होड़ को लेकर उनके बीच झगड़े की भी आशंका कम रहती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News