हिजाब पहनना इस मुस्लिम महिला को पड़ा मंहगा

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2016 - 06:16 PM (IST)

शिकागो: अमरीका में 32 वर्षीय एक मुस्लिम महिला ने एक अमरीकी डिपार्टमेंट स्टोर पर तब भेदभाव का आरोप लगाया जब उसे पारंपरिक इस्लामी ‘हिजाब’ पहनने के लिए खुदरा स्टोर से बाहर कर दिया गया । इंडियाना के गैरी निवासी साराह सफी ने जब ‘फैमिली डालर’ स्टोर में प्रवेश किया तो उसने एक हिजाब पहन रखा था । इसके कारण उसकी आंखों को छोड़कर चेहरे का बाकी हिस्सा हिजाब से ढका हुआ था ।

घटना की मोबाइल से वीडियो बनाई गई जो कि सफी के बच्चों के सामने हुई । यह घटना गत सोमवार को तब हुई जब सफी स्टोर पर परिवार के बार्बेक्यू के लिए कोयला खरीदने के लिए रूकी । सफी ने ब्ल्यूएलएस टीवी से कहा, ‘‘मैंने स्टोर में 10 कदम ही रखे होंगे और उस महिला ने पीछे से आवाज लगाई कि मैडम आपको हिजाब अपने चेहरे से हटाना होगा या स्टोर से बाहर जाना होगा।’’  उस समय सफी ने बातचीत को अपने मोबाइल से रिकार्ड करना शुरू कर दिया । उसने लिपिक को बताया कि वह हिजाब धार्मिक उद्देश्य के लिए पहनती है लेकिन उसने इस बात पर जोर दिया कि सफी को स्टोर से बाहर जाना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News