समरकंद में मोदी-पुतिन की मुलाकात, यूक्रेन संकट से लेकर इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 06:59 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत की। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस साल फरवरी में यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। ऐसा समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। भारत ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए अब तक रूस की आलोचना नहीं की है। भारत बातचीत के जरिए संकट के समाधान पर जोर दे रहा है। इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि हम आपकी चिताओं को समझते हैं और आपको समय-समय पर अवगत कराते रहेंगे।

इससे पहले पीएम मोदी ने ने शुक्रवार को यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन से इतर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन से मुलाकात की और इस दौरान दोनों ने विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेता एससीओ के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए समरकंद में हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समरकंद में एससीओ के सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति आर टी एर्दोआन से बातचीत की।

दोनों नेताओं ने विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।'' रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने 2001 में शंघाई में एक सम्मेलन में एससीओ की स्थापना की थी। भारत और पाकिस्तान 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने थे। समरकंद सम्मेलन में ईरान को एससीओ के स्थायी सदस्य का दर्जा दिया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News