बांग्लादेश, भूटान और मॉरीशस के नेताओं से मिले मोदी

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 11:29 PM (IST)

न्यूयॉर्कः संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां पडोसी देशों बंगलादेश , भूटान और मॉरिशस के नेताओं के साथ बैठक की और द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की।
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विट कर जानकारी दी कि अधिवेशन को संबोधित करने के बाद मोदी ने मॉरिशस के राष्ट्रपति, भूटान के प्रधानमंत्री और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मुलाकात की। कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भूटान के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि मोदी अपने निकट पड़ोसी बंगलादेश की प्रधानमंत्री से भी मिले। दोनों ने भारत-बंगलादेश के बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया। कुमार ने कहा कि दोनों देशों के संबंध मजबूत हैं और निरंतर आगे बढ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने यूनान के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी। मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन में शामिल होने के लिए एक सप्ताह के अमेरिका दौरे पर हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News