मोदी ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय का ‘हाउडी, माय फ्रेंड्स'' कहकर किया अभिवादन

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 12:54 AM (IST)

ह्यूस्टनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए अपनी चिरपरिचित शैली ‘‘भाइयों और बहनों'' के बजाय ‘‘हाउडी, माय फ्रेंड्स (मेरे मित्रों)'' का इस्तेमाल किया।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यहां एनआरजी स्टेडियम में ‘हाउडी, मोदी' कार्यक्रम में 50,000 भारतीय-अमेरिकियों के जनसमूह को रविवार को संबोधित किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए कहा, ‘‘हाउडी, माय फ्रेंड्स (मेरे मित्रों)?'' उन्होंने ‘मोदी-मोदी' के नारों के बीच कहा, ‘‘अगर आप मुझसे पूछोगे, ‘हाउडी, मोदी' तो मेरा जवाब है : भारत में सबकुछ अच्छा है।'' ‘हाउ डू यू डू?' का संक्षिप्त रूप ‘‘हाउडी'' दक्षिण पश्चिमी अमेरिका में आमतौर पर अभिवादन के तौर पर बोला जाता है।
PunjabKesari
यह कार्यक्रम गैर लाभकारी टेक्सास इंडिया फोरम ने आयोजित किया था और इसका विषय ‘साझा सपने, उज्ज्वल भविष्य' था। मोदी के दो चिरपरिचित संवाद जो प्रधानमंत्री का पर्याय बन गए, वे हैं ‘‘भाइयों और बहनों'' तथा ‘‘मित्रों''। 
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News