गिरफ्तारी के बाद पहली बार मिले मरियम और शरीफ

Friday, Jul 20, 2018 - 09:59 AM (IST)

पेशावरः एवेनफील्ड प्रॉपर्टीज मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज पहली बार अपनी बेटी मरियम नवाज से मुलाकात की। पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सीनेटर परवेज रशीद ने कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने जेल में आज शरीफ परिवार से मुलाकात की। 

लंदन में चार लग्जरी फ्लैट के मालिकाना हक को लेकर छह जुलाई को जवाबदेही अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद शरीफ (68), उनकी बेटी मरियम (44) और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर रावलपिंडी के आदियाला जेल में क्रमश: दस वर्ष, सात वर्ष और एक वर्ष कैद की सजा भुगत रहे हैं। जियो टीवी ने खबर दी कि आदियाला जेल से बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए राशिद ने कहा कि आज पहली बार पिता-पुत्री में मुलाकात हुई। यह तथ्य जेल नियमों के विपरीत है।

गौरतलब है कि अदियाला जेल में बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ कैदियों द्वारा नारेबाजी के बाद  जेल प्रशासन ने नवाज की गतिविधियां  सीमित कर दी हैं। शरीफ को अब मस्जिद में नमाज भी नहीं पढ़ने दी जाएगी। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो, जेल प्रशासन शरीफ और उनकी बेटी मरियम को सिहाला रेस्ट हाउस में शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है। 'डॉन न्यूज' के मुताबिक, एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात सिहाला रेस्ट हाउस में एक बम निरोधक दस्ता भेजा गया ताकि शरीफ और मरियम को भेजने से पहले यह सुनिश्चित किया जा सके कि परिसर में किसी तरह का विस्फोटक न हो।

Isha

Advertising

Related News

ब्रिटेन में पहली बार कीर्तन को ''सिख पवित्र संगीत'' के रूप में मिली मान्यता

नया  रिकार्डः पहली बार अरबपति शख्स ने निजी अंतरिक्ष यात्रा की पूरी

मानव इतिहास में पहली बार... धरती से 737 km ऊपर अंतरिक्ष में आम आदमी ने किया स्पेसवॉक

एक बार फिर ट्रंप पर चली गोलियां, बाल-बाल बचे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति

विदेशों में नीरज चोपड़ा का क्रेज बढ़ा, यूरोपियन लड़कियों के साथ घटना ने जीता फैंस का दिल, लाखों बार देखा जा चुका वीडियो

ट्रंप ने कहा- PM मोदी ''शानदार व्यक्ति''", अमेरिका यात्रा दौरान करेंगे मुझसे मुलाकात, आयात शुल्क बारे भी की टिप्पणी

इमरान खान की पार्टी के शीर्ष नेता संसद भवन के बाहर गिरफ्तार

न्यूयॉर्क में आतंकी हमले की साजिश रचने वाला पाकिस्तानी नागरिक कनाडा में गिरफ्तार

Pakistan: पुलिस ने लाहौर में प्रस्तावित रैली से पहले कई नेता किए गिरफ्तार

भारत बनेगा इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में प्रमुख खिलाड़ी; ग्लोबल साउथ का करेगा  नेतृत्व, मोदी 0.3 में करेंगे पहली US यात्रा