बच्चे के सिर में घुसी धातु की छड़, 100 डाक्टरों ने मिल कर एेसे बचाई जान

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 06:23 PM (IST)

न्यूयार्कः जाके राखे साइयां, मार सके न कोय कहावत अमरीका में उस समय बिल्कुल सही साबित हुई जब एक 10 साल के बच्चे के सिर में धातु की छड़ घुस गई और वो जिंदा बच गया। उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। चिकित्सक इसे लाखों में एक मामला बता रहे हैं। शनिवार की दोपहर जेवियर कनिंघम अमरीका के मिसौरी राज्य के पास स्थित अपने घर के बाहर  खेल रहा था।
PunjabKesari
जब वह ट्री हाउस पर था, तभी ततैयों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया, जिस कारण वह नीचे गिर गया। नीचे धातु की एक छड़ (स्किवर) रखी थी जो उसके सिर में घुस गई। छड़ उसके बाएं गाल को चीरते हुए सिर में घुस गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस हालत में जेवियर चिल्लाते हुए घर की ओर भागा। जेवियर की मां गैब्रिएल मिलर ने बताया कि उन्होंने चिल्लाने की आवाज सुनी और जब वह अंदर आया तो उसके सिर में छड़ घुसी हुई थी। जेवियर को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया।
PunjabKesari
उसकी स्थिति देखकर उसे दो बार अन्य अस्पतालों में ट्रांसफर किया गया। बाद में उसके इलाज के लिए एख सर्जरी करने वाली टीम बनाई गई। जेवियर को ज्यादा रक्त स्त्राव नहीं हो रहा था, इस कारण चिकित्सकों को सर्जरी के लिए तैयारी करने का भी पर्याप्त समय मिल गया। न्यूरो सर्जन कोजी एबरसोल ने बताया कि छड़ ने आंख, मस्तिष्क और स्पाइनल कॉरेड को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था।
PunjabKesari
इस तरह के हादसों में ऐसा कभी-कभी ही होता है जब इन अंगों को नुकसान न पहुंचे। कोजी ने बताया कि इस आपरेशन में लगभग 100 चिकित्सा कर्मी लगे हुए थे। हमने धमिनयों को नुकसान पहुंचाए बिना छड़ को बाहर निकाला। कहा कि जेवियर की हालत तेजी से सुधर रही है, जल्द ही उसके पूरी तरह से ठीक हो जाने की संभावना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News