अश्वेत की मौत पर भड़की हिंसा, मिनेसोटा गवर्नर ने CNN की टीम से मांगी माफी (Video)

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 11:05 AM (IST)

न्यूयॉर्क: पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर रिपोर्टिंग कर रहे CNN के एक पत्रकार को टेलीविजन पर सीधे प्रसारण के दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने माफी मांगी है। CNN के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ जकर ने वाल्ज से यह जवाब मांगने की अपील की कि उन्हें पुलिस की वैन में क्यों ले जाया गया। इसके एक घंटे के भीतर CNN संवाददाता उमर जिमेनेज और उनके दो सहकर्मियों को रिहा कर दिया गया। वाल्ज ने कहा, ‘‘हमने यह सुनिश्चित किया है कि यह कहानी बताने के वास्ते पत्रकारिता के लिए सुरक्षित स्थान हो।’’

PunjabKesari

जिमेनेज और उनके सहकर्मी बिल किर्कोस और लियोनेल मेंदेज अश्वेत फ्लॉयड की मौत के बाद हुई आगजनी और लोगों के आक्रोश को बताते हुए सीएनएन के ‘न्यू डे’ कार्यक्रम के लिए लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे। फ्लॉयड की मौत के मामले में बर्खास्त किए गए अधिकारी डेरेक चाउविन पर शुक्रवार को हत्या का आरोप लगाया गया। रिहा होने के बाद अश्वेत जिमेनेज ने कहा कि वह खुश हैं कि उनकी गिरफ्तारी का सीधा प्रसारण किया गया। बाद में संवाददाता सम्मेलन में वाल्ज ने कहा, ‘‘मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। इस तरह की चीजें होने की कोई वजह नहीं है। उस टीम से मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं।’’ CNN ने वाल्ज की माफी स्वीकार करते हुए कहा कि नेटवर्क उनके शब्दों की सच्चाई की सराहना करता है।

क्या है मामला ?
अमेरिका में पुलिस हिरासत में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत को लेकर हो रहे प्रदर्शन बृहस्पतिवार (28 मई) को मिनीपोलिस क्षेत्र के बाहर भी पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने मिनीपोलिस में एक थाने को भी आग लगा दी जिसे पुलिस विभाग ने हिंसक प्रदर्शनों चलते खाली कर दिया था। यह रोष तब भड़का जब  जॉर्ज फ्लोयड नाम के हथकड़ी लगे एक अश्वेत व्यक्ति की गर्दन पर श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा घुटना रखे जाने का वीडियो वायरल हो गया । वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी कम से कम आठ मिनट तक अपने घुटने से व्यक्ति की गर्दन दबाए रखता है।

 

PunjabKesari

इस दौरान व्यक्ति सांस रुकने की बात कहता नजर आता है। गत सोमवार (25 मई) को हुई घटना के वीडियो में दिखता है कि व्यक्ति का हिलना-डुलना और बोलना बंद हो जाने पर भी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन अपना घुटना नहीं हटाता। यह वीडियो एक राहगीर ने बनाया था। फ्लोयड की मौत के बाद लगातार तीसरी रात भी हिंसक प्रदर्शन हुए। ट्विन सिटीज क्षेत्र में दर्जनों कारोबारी प्रतिष्ठानों ने लूटपाट से बचने के लिए बृहस्पतिवार (28 मई) को अपने खिड़की और दरवाजे बंद रखे। अमेरिकी कंपनी टार्गेट ने अपने दो दर्जन स्टोर को अस्थायी रूप से बंद रखने की घोषणा की।

 

PunjabKesari
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News