चरमपंथियों ने किया अनबार के रुतबा क़स्बे पर हमला

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 03:48 PM (IST)

इराक़:  इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने पश्चिमी प्रांत अनबार के रुतबा क़स्बे पर हमला किया है। इस हमले को मोसुल की लड़ाई से ध्यान हटाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

रुतबा के मेयर का कहना है कि 'जेहादियों ने क़स्बे में घुसकर हमला किया' है और सुरक्षाबलों के साथ उनकी भीषण लड़ाई हुई है। उन्होंने चरमपंथियों से निपटने के लिए और सुरक्षा बल भेजने की अपील की है। ये घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब इराक़ी और कुर्द बल उत्तरी इराक़ में मोसुल पर दोबारा नियंत्रण की कोशिश कर रहे हैं। मोसुल इराक़ में इस्लामिक स्टेट का अब अहम ठिकाना है और इराक़ी सेना ने उस पर धावा बोला हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News