7.2 तीव्रता के भूकंप से थर्राया मेक्सिको सिटी

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2018 - 08:58 AM (IST)

मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के दक्षिणी और मध्य भाग में आज भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया, जिससे इमारतें हिलने लगी थीं और भूकंप चेतावनी प्रणाली सक्रिय हो गई।  मैक्सिको के राष्ट्रीय भूकंप सेवा और अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है। 

खुले मैदान में इकट्टा हो गए लोग
फिलहाल कहीं से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।  जैसे ही तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, डरे-सहमे सभी लोग घर, दफ्तरों और बिल्डिंगों से निकलकर बाहर खुले मैदान में इकट्टा हो गए।  तेज भूकंप और पिछले वर्ष के भूकंप के अनुभव के कारण लोग सड़कों पर निकल आए थे। गौरतलब है कि पिछले वर्ष सितंबर में आये भीषण भूकंप के दो झटकों में 465 लोग मारे गए थे।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News