ट्रंप के विरोध में अमरीकी सीमा पर मैक्सिकों के लोगों ने बनाई ‘मानव दीवार’

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 12:03 PM (IST)

सियुडाड वॉरेज(मैक्सिको):अमरीका और मैक्सिको के बीच दीवार बनाने की अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना का विरोध करने के लिए मैक्सिको के हजारों लोगों ने अपने देश की सीमा पर एक-दूसरे का हाथ थामकर ‘मानव दीवार’ बनाई।  


इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन स्थानीय प्रशासन और मैक्सिको के समर्थक समूहों के लोगों ने कल किया था।विरोध करने वाले लोगों के हाथों में फूल थे।इस प्रदर्शन मेें नेता,सामाजिक नेता और सियुडाड वॉरेज शहर के छात्र शामिल थे।यह शहर पहले ही अमरीकी शहर एल पासो से बाड़ लगाकर अलग किया जा चुका है।प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के खिलाफ नारे लगाए।

कारोलीना सोलिस नाम की 31 वर्षीय एक छात्रा ने कहा कि दीवार का निर्माण करना सबसे खराब विचारों में से एक है।इससे कुछ भी नहीं रूकेगा न तो मादक पदार्थों की तस्करी और न ही आव्रजन।यह बस डोनाल्ड ट्रंप की घृणा की निशानी है।अमरीकी सीमा पर गश्ती अधिकारियों के सामने प्रदर्शन करने वालों में अमरीकी शहर एल पासो के मेयर ऑस्कर लीजर भी शामिल थे।यह मानव दीवार करीब 1.5 किलोमीटर तक बनी हुई थी।मेयर ने कहा,‘‘सियुडाड वॉरेज और अल पासो एक शहर है। हम कभी अलग नहीं होंगे।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News