PHOTOS: प्रेग्नेंसी के बाद मोटापे से परेशान थी ये महिला, एेसा कर बदल दी LIFE

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2016 - 01:26 PM (IST)

मेलबर्न: प्रेग्नेंसी के दौरान ज्यादातर महिलाओं का वजन बढ़ जाता है जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।एेसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाली मारिया बॉन्ड(32)के साथ हुआ जो प्रेग्नेंसी के दौरान अपने बढ़ते वजन के कारण काफी परेशान थी।


मारिया ने पहली प्रेग्नेंसी के दौरान19 किलो वेट गेन किया जिससे उसका वजन 87 किलो तक पहुंच गया लेकिन दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद उसने अपना वेट कम करने की ठान ली। इसके बाद मारिया बॉडीबिल्डिंग करने लगीं जिसके चलते उसने अपना वेट 40 किलो तक कम कर लिया है। मारिया कहती है कि बॉडीबिल्डिंग करने से न मेरा वजन कम हुआ बल्कि मैं पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हूं। मैंने दो बार बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटिशन में भी हिस्सा लिया।


मारिया कहती है कि प्रेग्नेंसी के दौरान मैं अपने खान-पान पर कंट्रोल नहीं करती थी जिसके कारण मेरा वेट बढ़ता चला गया । मारिया ने कहा कि दूसरी प्रेग्नेंसी के समय मैं सप्ताह में 30 किलोमीटर तक दौड़ती थी और डिलिवरी के 2 दिन पहले तक मैंने दौड़ना जारी रखा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News