शख्‍स ने लॉटरी में जीते 28 अरब रुपए, पल भर में एक गलती से हो गया कंगाल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 01:17 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः एक गलती इंसान के हाथ से उसकी जिंदगी की खुशियों को किस तरह छीन लेती है इसकी ताजा मिसाल सामने आई है। क‍िस्‍मत साथ  दे तो इंसान दुनिया पर राज कर सकता है और न दे तो राजा भी रंक बन जाता है। यही हुआ  एक शख्‍स के साथ जिसने लॉटरी में 28 अरब रुपए तो जीते लेकिन एक भूल के कारण सारे पैसे उसके हाथ से निकल गए। न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन चीक्‍स नाम का यह शख्‍स पॉवरबॉल लॉटरी खेलता था और  अपने पर‍िवार की जन्‍मत‍िथ‍ि का उपयोग करके टिकट के नंबरों का चयन करता था।

 

 इस बार भी उसने ऐसा ही क‍िया।अगले ही दिन जब उसने डीसी लॉटरी का रिजल्‍ट देखा तो खुशी में झूम उठा।340 म‍िल‍ियन डॉलर यानी 28 अरब रुपयों का मेगा जैकपॉट उसके हाथ लगा था। क्‍योंक‍ि उसके नंबर वेबसाइट पर घोषित रिजल्‍ट में दिए गए नंबरों से मेल खा रहे थे। चीक्‍स ने कहा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा था क‍ि मैं अरबपत‍ि बन गया था। चीक्‍स  के अनुसार उसने सबसे पहले अपने मित्र को फोन किया और  र‍िजल्‍ट की एक फोटो लेने को कहा। तीन दिन तक वेबसाइट पर उसके लॉटरी नंबर ही जैकपॉट विनर के रूप में दिखाए गए। मगर अगले दिन जब लाइव प्रसारण किया गया तो नंबर बदल दिए गए।

 

मेरा कोई भी नंबर उससे मेल नहीं खा रहा था। वह तुरंत लॉटरी सेंटर पहुंचा लेकिन वहां जो बताया गया उसे जानकर पैरों तले से जमीन ख‍िसक गई।   चीक्‍स ने कहा, जब मैंने उन्‍हें अपना टिकट दिखाया और बताया क‍ि जैकपॉट विनर मैं ही हूं, तो वे चौंक गए गए। एक कर्मचारी ने मजाक बनाते हुए कहा, अरे-अच्‍छा तुम अरबपत‍ि बन गए हो। कोई नहीं, बस इसे कूड़ेदान में फेंक दो  क्‍योंक‍ि तुम्‍हें भुगतान नहीं मिलेगा क्योंकि जैकपॉट विनर कोई और है।

 

चीक्‍स ने कहा एक लॉटरी ठेकेदार ने बताया क‍ि सिस्‍टम में गलती की वजह से उनका नंबर जैकपॉट विनर के रूप में दिखाया गया था। गलत नंबर पोस्‍ट कर दिए गए थे यह उनके एक ठेकेदार ने गलती की थी। मामला कोर्ट पहुंचा लेकिन वहां भी लॉटरी अध‍िकार‍ियों ने गलत नंबर पोस्‍ट करने को मानवीय त्रुटि करार दिया। जिसके बाद चीक्‍स जो कुछ देर के लिए अरबपति   बना था पल भर में कंगाल हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News