श्रीलंका: महिला पत्रकार की हत्या के आरोपी को मौत की सजा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 03:52 PM (IST)

कोलंबो: श्रीलंकाई उच्च न्यायालय ने एक वरिष्ठ महिला पत्रकार की हत्या के मामले में आज 39 वर्षीय आरोपी को मौत की सजा सुनाई।  

कोलंबो के एक उपनगरीय इलाके में स्थित अपने घर में मेल गुनसेखरा(40)नामक महिला फरवरी 2014 में मृत मिली थीं। उनके शरीर पर चोट के निशान थे।घटना के वक्त उनके परिवार के बाकी लोग साप्ताहिक प्रार्थना के लिए पास के चर्च में गए थे। पुलिस ने इस मामले में एंथनी जॉर्ज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। गुनसेखरा के परिवार ने कुछ वक्त पहले उसे घर पेंट करने के लिए रखा था।  

गुनसेखरा ने जब एंथनी के घर में घुसने के प्रयास का विरोध किया तो उसने उसपर कई बार चाकू से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की सजा के अलावा उसे पीड़ित की हत्या के बाद घर से सामान चुराने के लिए कैद की सजा भी सुनाई गई है। गुनसेखरा श्रीलंका में एक लोकप्रिय वित्तीय वेबसाइट लंका बिजनेस ऑनलाइन की संस्थापक संपादक थी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News