सुरक्षा में चूक: जर्मन चांसलर के काफिले में घुसकर एक व्यक्ति ने शोल्ज को गले लगाया, जांच शुरू
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 09:33 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति शोल्ज के वीआईपी काफिले में घुस गया और इसके बाद वह फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर चांसलर से गले मिला। उस वक्त शोल्ज विमान में सवार होने वाले थे। टैब्लॉइड अखबार ‘बिल्ड' ने शुक्रवार को खबर दी कि बाद में शोल्ज के सुरक्षा कर्मियों को गलती का एहसास हुआ और उस व्यक्ति को वहां से हटाया गया।
संघीय पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, कोई भी जख्मी नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा में हुई इस चूक की जांच शुरू कर दी गई है। शोल्ज के कार्यालय ने घटना की पुष्टि की है। यह घटना बुधवार शाम को हुई थी जब यूरोपीयन सेंट्रल बैंक की 25वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होने के बाद शोल्ज बर्लिंन लौट रहे थे।
शोल्ज़ के प्रवक्ता वोल्फैंग ब्यूचनर ने बर्लिंन में पत्रकारों से कहा कि फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर अचानक एक व्यक्ति उनसे गले मिला जो चांसलर के लिए चौकाने वाला था, लेकिन उन्होंने इससे खतरा महसूस नहीं किया। प्रवक्ता ने कहा कि शोल्ज को पुलिस के काम पर पूरा यकीन है।