शॉपिंग सैंटर में महिला का नकाब हटाना पड़ा महंगा, मिली ये सजा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 06:22 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में ब्रेग्जिट के लिए मतदान के बाद, एक शॉपिंग सैंटर में नस्लवादी हमले में एक मुस्लिम महिला का नकाब उतारना एक शख्स को काफी महंगा पड़ गया। खबरों के मुताबिक नकाब हटाने के जुर्म में 56 साल के शख्स को एक साल से ज्यादा की जेल की सजा सुनाई गई है।
PunjabKesari
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल जुलाई में संडरलैंड के एक शॉपिंग सैंटर में पीटर स्कॉटर ने पीड़िता पर हमला करने के दौरान कहा था, ”तुम अब हमारे देश में हो.” पीड़िता अपने छोटे बेटे के साथ थी।

सुनवाई के दौरान पीटर स्कॉटर ने नस्लीय रूप से प्रेरित हमला और उत्पीड़न करने की बात स्वीकार की थी, जिसके बाद न्यूकैसल क्राउन कोर्ट ने सोमवार को उसे 15 महीने की जेल की सजा सुनाई।   एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक ब्रेग्जिट पर हुए जनमत संग्रह ने स्कॉटर को  यह हमला करने के लिए उकसाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News