VIDEO: ब्रिटेन और डेनमार्क में जलाई गई कुरान की प्रतियां ! सलवान की हत्या बाद बढ़ा इस्लाम का विरोध
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 11:50 AM (IST)
London: इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता सलवान मोमिका की हत्या बाद पूरे यकोप में इस्लाम विरोधी गतिविधियां फिर बढ़ गई हैं। ब्रिटेन और डेनमार्क में कुरान जलाने की घटनाओं ने मुस्लिम समुदाय में आक्रोश बढ़ा दिया है। मैनचेस्टर में एक 47 वर्षीय व्यक्ति को कुरान के पन्ने जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि डेनमार्क में तुर्की दूतावास के बाहर पवित्र किताब को आग के हवाले किया गया। यह घटनाएं उस वक्त हुई हैं जब स्वीडन में इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता सलवान मोमिका की हत्या के महज दो दिन बीते थे।
Full video of the man who burned the Quran in Manchester, UK and his arrest.
— Basil the Great (@Basil_TGMD) February 3, 2025
Watch how quick the Police arrive to grab him.
Clearly made a priority meanwhile real crimes go ignored.
[H/T @streethawk0 ] pic.twitter.com/GlwrqdOfgy
अशांति’ फैलाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
ब्रिटिश पुलिस के मुताबिक, मैनचेस्टर में ग्लेड ऑफ लाइट मेमोरियल पर कुरान के पन्ने जलाने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति को ‘नस्लीय रूप से भड़काऊ सार्वजनिक अशांति’ फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह स्मारक 2017 के मैनचेस्टर एरिना आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में बनाया गया था। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (GMP) ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2:45 बजे घटना के तुरंत बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सांप्रदायिक तनाव को भड़का सकती हैं, इसलिए वह स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। GMP की असिस्टेंट चीफ कॉन्स्टेबल स्टेफनी पार्कर ने कहा, "हम जानते हैं कि यह घटना हमारे विविध समुदायों में चिंता और तनाव बढ़ा सकती है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाता है, लेकिन इसका उपयोग अगर समाज में नफरत और अशांति फैलाने के लिए किया जाता है, तो यह स्वीकार्य नहीं होगा।"
@DigitalVagrant was arrested today in Manchester for burning the Koran. Even though there's no blasphemy laws in the UK.
— 🇬🇧🏴LFCYNWA🏴🇨🇦 (@metal13YNWA) February 1, 2025
They'll use the fact he was in a public place to charge him. Yet we've all seen what terrorist sympathizers get away with in public.
Two tier system again. https://t.co/nBeFszZGPM
डेनमार्क में तुर्की दूतावास के सामने कुरान जलाई
ब्रिटेन की तरह ही डेनमार्क में भी इस्लाम विरोधी गतिविधियों की खबरें सामने आई हैं। तुर्की दूतावास के सामने इस्लाम विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कुरान की प्रतियां जलाईं, जिससे मुस्लिम समुदाय में नाराजगी और असंतोष फैल गया है। डेनमार्क में हुई इस घटना पर तुर्की सरकार ने कड़ा विरोध जताया है और डेनिश सरकार से इस्लामोफोबिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। ब्रिटेन और डेनमार्क में कुरान जलाने की ये घटनाएं इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता सलवान मोमिका की हत्या के महज दो दिन बाद सामने आई हैं। मोमिका ने 2023 में स्वीडन में कुरान जलाने का कृत्य किया था, जिससे दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय में नाराजगी फैल गई थी।
विदेशी ताकतों के शामिल होने की आशंका
बुधवार रात, मोमिका की स्वीडन के सोडरटाल्जे शहर में उसके अपार्टमेंट में घुसकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, हत्यारे अपार्टमेंट की छत के रास्ते अंदर घुसे और उसे गोली मार दी। स्वीडिश मीडिया के अनुसार, हत्या के समय मोमिका टिकटॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था। इस मामले में अब तक पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टेर्सन ने इस हत्या के पीछे विदेशी ताकतों के शामिल होने की आशंका जताई है और कहा है कि सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं।
मुस्लिम समुदाय की प्रतिक्रिया
इन घटनाओं के बाद ब्रिटेन, डेनमार्क और स्वीडन में मुस्लिम समुदाय में भारी नाराजगी है। मुस्लिम संगठनों ने इस्लाम विरोधी गतिविधियों की कड़ी निंदा की है और इसे धार्मिक उकसावे की कार्रवाई बताया है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियां संभावित सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए **अतिरिक्त सुरक्षा उपाय कर रही हैं। तुर्की, पाकिस्तान, सऊदी अरब और अन्य मुस्लिम देशों ने इन घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और यूरोपीय सरकारों से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।