नहर के पास बिखरे शव, पलटी ट्रेन से जान बचाकर भागते लोग… पाकिस्तान ट्रेन हादसे के बाद दिखा ये खौफनाक मंजर

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 05:39 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में रविवार को रावलपिंडी जाने वाली एक ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना में 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हजारा एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी जा रही थी और यह दुर्घटना नवाबशाह इलाके में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास हुई। जान बचाने की कोशिश कर रहे लोगों को ट्रेन से खुद ही बाहर निकलते हुए देखा गया। हादसे की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि ये रेल हादसा सरहारी रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ट्रेन अपनी रफ्तार से कराची से एबटाबाद की ओर जा रही थी, लेकिन तभी स्टेशन के पास ये पटरी से उतर गई। इसके बाद तो मानो ट्रेन के भीतर मातम पसर गया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई और लोगों को खुद ही जान बचाकर भागते हुए देखा गया। हादसे के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की एक बोगी पटरी एक छोटे पुल पर पलटी हुई। बोगी की छत पूरी तरह से तबाह हो गई है

रेल हादसे के बाद इस वीडियो को घटनास्थल से कुछ दूर से रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में पलटी हुई ट्रेन के ऊपर लोग खड़े हैं। ट्रेन के आस-पास बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कुछ लोगों को रोते-बिलखते हुए देखा गया।

 

हजारा एक्सप्रेस जिस जगह हादसे का शिकार बनी, उसी रूट पर एक नहर के ऊपर छोटा पुल भी मौजूद था। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की छत के परखच्चे उड़ गए हैं। नहर के पास में कुछ शव भी पड़े हुए हैं, जिन्हें कपड़ों से ढक दिया गया है


हादसे के बाद लोगों को अपने बचे हुए सामानों के साथ पलटी हुई ट्रेन से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। पड़ोसी मुल्क में रेल हादसे सामान्य बात हो चुके हैं। पहले भी इस तरह के रेल हादसे सामने आए हैं।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News