नहर के पास बिखरे शव, पलटी ट्रेन से जान बचाकर भागते लोग… पाकिस्तान ट्रेन हादसे के बाद दिखा ये खौफनाक मंजर
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 05:39 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में रविवार को रावलपिंडी जाने वाली एक ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना में 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हजारा एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी जा रही थी और यह दुर्घटना नवाबशाह इलाके में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास हुई। जान बचाने की कोशिश कर रहे लोगों को ट्रेन से खुद ही बाहर निकलते हुए देखा गया। हादसे की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं।
Alkhidmat Foundation's rescue teams, with over 7 ambulances, have reached the site of the train accident.
— Alkhidmat Foundation Pakistan (@AlkhidmatOrg) August 6, 2023
Currently, hundreds of individuals are reported to be trapped in the train. Efforts are underway to transport the injured to the hospital. #TrainAccident #Nawabshah… pic.twitter.com/7MxNC3Ze2t
अधिकारियों का कहना है कि ये रेल हादसा सरहारी रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ट्रेन अपनी रफ्तार से कराची से एबटाबाद की ओर जा रही थी, लेकिन तभी स्टेशन के पास ये पटरी से उतर गई। इसके बाद तो मानो ट्रेन के भीतर मातम पसर गया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई और लोगों को खुद ही जान बचाकर भागते हुए देखा गया। हादसे के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की एक बोगी पटरी एक छोटे पुल पर पलटी हुई। बोगी की छत पूरी तरह से तबाह हो गई है
रेल हादसे के बाद इस वीडियो को घटनास्थल से कुछ दूर से रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में पलटी हुई ट्रेन के ऊपर लोग खड़े हैं। ट्रेन के आस-पास बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कुछ लोगों को रोते-बिलखते हुए देखा गया।
Update #PakRail#TrainAccident#HazaraExpress pic.twitter.com/Ea1qr5GBdi
— Dr Ali 🇵🇰 (@DrJamaliKsa) August 6, 2023
हजारा एक्सप्रेस जिस जगह हादसे का शिकार बनी, उसी रूट पर एक नहर के ऊपर छोटा पुल भी मौजूद था। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की छत के परखच्चे उड़ गए हैं। नहर के पास में कुछ शव भी पड़े हुए हैं, जिन्हें कपड़ों से ढक दिया गया है
Hazara Express Train Incident just now near NawabShah
— Nasrullah Khan Khoso (@KhosoNasar) August 6, 2023
More than 10 Killed many Injured#TrainAccident pic.twitter.com/VTaKbmn3Pw
हादसे के बाद लोगों को अपने बचे हुए सामानों के साथ पलटी हुई ट्रेन से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। पड़ोसी मुल्क में रेल हादसे सामान्य बात हो चुके हैं। पहले भी इस तरह के रेल हादसे सामने आए हैं।
Train accident in Pakistan: At least 15 dead and 50 injured after 10 coaches of Rawalpindi-bound Hazara Express derails near Sahara Railway Station#TrainAccident pic.twitter.com/SOuWkmabDv
— Nazaket Rather (@RatherNazaket) August 6, 2023