Tragic Accident: प्रवासी नाव डूबने से 70 लोगों की दर्दनाक मौत, मच गया हाहाकार

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 09:23 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। पश्चिम अफ्रीका के तट पर बुधवार को एक बड़ा और दुखद हादसा हुआ। गाम्बिया के विदेश मंत्रालय ने बताया कि एक प्रवासी नाव के पलट जाने से 70 लोगों की मौत हो गई। यह नाव गाम्बिया से रवाना हुई थी और इसमें मुख्य रूप से गाम्बिया और सेनेगल के नागरिक सवार थे। यह घटना मॉरिटानिया के तट के पास हुई।

150 में से सिर्फ 16 को बचाया जा सका

अधिकारियों के अनुसार नाव पर लगभग 150 लोग सवार थे जिनमें से केवल 16 लोगों को ही जीवित बचाया जा सका। यह हादसा अटलांटिक रूट पर हुआ जिसे दुनिया का सबसे खतरनाक प्रवासन मार्ग माना जाता है। इस रास्ते से हर साल हजारों लोग स्पेन के कैनरी द्वीपों तक पहुंचने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Encounter: दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, नंदू गैंग के दो शार्पशूटर गिरफ्तार

खतरनाक रास्ता: यूरोपीय संघ के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 46,000 से ज्यादा अवैध प्रवासी इसी रास्ते से कैनरी द्वीप पहुंचे थे जबकि 10,000 से ज्यादा प्रवासियों की समुद्र में डूबकर मौत हो गई थी। गाम्बिया सरकार ने इस घटना के बाद अपने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी जोखिम भरी यात्राओं से बचें जो लगातार लोगों की जान ले रही हैं।

यमन में भी हुआ था बड़ा हादसा
इस बीच बीते 4 अगस्त को यमन के अदन की खाड़ी में एक और नाव हादसा हुआ था। इस हादसे में 54 लोगों की डूबकर मौत हो गई थी और 80 से अधिक लोग लापता हो गए थे। यह नाव 154 इथियोपियाई नागरिकों को लेकर बेहतर जीवन की तलाश में जा रही थी। संयुक्त राष्ट्र की माइग्रेशन एजेंसी (IOM) ने बताया कि हादसे में 12 लोग ही बच पाए। स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमें अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News