दलाई लामा से नहीं मिलेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, डर की वजह भी बताई

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 02:14 PM (IST)

वॉशिंगटनः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया। मैक्रों ने यह निर्णय इसलिए लिया क्योंकि वह चीन को नाराज नहीं करना चाहते हैं  । उन्होंने साफ कहा कि चीन के साथ इस मुद्दे पर विचार किए बगैर दलाई लामा से मिलना चीन की सरकार के साथ ‘तनावपूर्ण’ स्थिति पैदा कर सकता है।
PunjabKesari
बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इस समय अमरीका के दौरे पर हैं। तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने दलाई लामा से मुलाकात पर अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि जब वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे तब पेरिस में वह दलाई लामा से मिले थे। मैक्रों ने आगे कहा, 'अब में फ्रांस का राष्ट्रपति हूं। अगर अब मैं उनसे मिलता हूं तो चीन के साथ निश्चित ही तनाव पैदा होने का खतरा होगा।'

उन्होंने कहा कि केवल चीन को एक संकेत भेजने भर के लिए बिना किसी पूर्व शर्त के ऐसा करना बेकार और प्रतिकूल असर डालने वाला होगा। दरअसल, चीन आरोप लगाता रहा है कि दलाई लामा अलगाववादी आंदोलन चला रहे हैं जबकि आध्यात्मिक गुरु ने इससे साफ इंकार किया है। दलाई लामा हजारों तिब्बतियों के साथ भारत में शरण लिए हुए हैं। विदेश के कई नेता उनसे खुलेआम मुलाकात करने से कतराते हैं। वे सभी चीन से टकराव मोल लेने से बचना चाहते हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News